Thursday, 21 July 2011

GRRM INSTITUTE BAROTIWALA ने मनाई अपनी पहली साल गिरह

बरोटीवाला  न्यूज
(संस्थान मुख्य श्री संजय राणा जी  )

(बरोटीवाला हिमाचल) आज बरोटीवाला में स्थित G R RANA MEMORIAL  INSTITUTE (GRRM-ITE) ने सफलता पूर्वक  रूप से अपनी प्रथम साल गिरह फाउंडर डे के रूप में मनाई , इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के मुख्य प्रबंधक श्री संजय राणा जी ने अपने परम पूज्य पिता स्वर्गीय श्री घुरको राम राणा जी की फोटो पर हार व् श्रद्धा सुमन 
(प्रशिक्षु श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए )
(शुभ चिन्तक )
अर्पित करके की, संस्थान में बारी बारे से मौजूद शिक्षार्थियों ने व  संस्थान कर्मचारियों व शुभचिंतकों ने जन्मदाता की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ! इसके  तत्पश्चात मुख्य श्री संजय राणा ने मौजूद जनो को सम्बोदित करते हुए संस्था के पृष्ठ भूमि पर प्रकाश ड़ाला और इसके पीछे इस संस्था को चालने के बारे में भी अपने विचार सांझे किए , उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान बताया की बेशक मैंने इस नेक काम की पहल की है परन्तु इस सबके पीछे मेंरे पिता जी की ही प्रेरणा व प्रेम आशीर्वाद है, उनकी एक सोच थी कि दुनिया को कुछ ऐसा देकर जाएँ की हमारा समाज एक जुट हो और इस समाज में अच्छे लोग आगे आएँ , परन्तु किन्ही अभावो और अपनी मझबूरियों के कारण वो अपना सपना संजो नहीं सके बस मैंने तो उनके इस संजोए गए  सपने को मात्र आधार दिया है वास्तव में वो ही इस संस्था के जन्मदाता हैं, अत: उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि हम हर वर्ष इस दिन 21 जुलाई को फाउंडर डे के रूप में मनाने का बचन लेते हैं और उम्मीद करते हैं कि समाज में नौजवानो को रोजगारोन्मुखी शिक्षा दे कर उन्हें उनके खुद के पैरों पर खड़ा करेंगे !
इन्ही कामनाओं के साथ उन्होंने संस्थान को अपने नेक इरादों से बहुत आगे तक ले जाने की बात भी कही !    

Wednesday, 13 July 2011

अफसर और नेता रौंद रहे ट्रैफिक रूल




गाडियों की नंबर प्लेट पर पदनाम लिखना मना है


शिमला। गाड़ी पर पद्नाम की प्लेट लगाना गैर कानूनी है। यह ट्रैफिक नियमों की सीधे तौर पर अवहेलना है। लेकिन इस नियम को आम आदमी नहीं बल्कि आला अफसर और नेता ही तोड़ रहे हैं। गाड़ी में सिर्फ पहचान चिन्ह लगाया जा सकता है लेकिन सरकारी से लेकर निजी गाडि़यों तक में बड़ी-बड़ी पद्नाम की प्लेटें लगी हैं। चाहे वह कमिश्नर रैंक के अफसर हों या फिर पुलिस अफसर। अफसरशाही में ऐसे अच्छे खासे अधिकारियों की लंबी सूची है जो नेम फेम के मोह को चाहकर भी नहीं छोड़ पा रहे।
डीसी दफ्तर परिसर की पार्किगिं में ऐसी कई सरकारी गाडि़यां हैं जहां नंबर प्लेट के साथ पद्नाम प्लेट लगी हुई देखी जा सकती हैं। गाडि़यों पर पुलिस, प्रेस, आर्मी, किसी संस्था का पदाधिकारी, राधा स्वामी और सोनू मोनू इत्यादि लिखवाना नियम को तोड़ना है। गाड़ी के शीशे पर कुछ नहीं लिख सकते। बावजूद इसके गाडि़यों में यह सब लिखा रहता है। ट्रैफिक नियम में प्रावधान है कि ऐसी गाड़ी मिलने पर पुलिस 177 के तहत चालान कर सकती है। इसमें 100 से लेकर 300 रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है।
ऐसे में कौन करेगा इन पर कार्रवाई
शिमला। शहर में कानून चलाने वाले ही कानून तोड़ने में लगे हैं। इन्हें रोके कौन? साहब लोग हैं अगर थोड़ी सी हील हुज्जत हुई तो नौकरी पर बन आएगी। इनक्वायरी के ऐसे फेर में फंसा देंगे कि बाल सफेद हो जाएंगे जांच में क्लीन चिट लेते-लेते। कानून की अनुपालना करवाने वाले ही नियम को तोड़ेंगे तो फिर उन पर कार्रवाई कौन करेगा। इसलिए जो चल रहा है उसे चलने दो। जानबूझ कर अंधा बनकर ही नौकरी सलामत है। यह कहना है उन कानून के प्रहरियों का जो रात दिन ट्रैफिक नियमों की अनुपालना करवाने के लिए किसी भी चौराहे और सड़कों के किनारे आप को ड्यूटी बजाते हुए नजर आ जाएंगे।
‘नंबर के अलावा कुछ नहीं लगा सकते’
शिमला। डीएसपी ट्रैफिक पुनीत रघु ने कहा कि सरकारी या निजी वाहन पर नंबर प्लेट के अलावा आप कुछ नहीं लगा सकते। कुछ के लिए छूट है वह भी केवल अपने वाहनों में पहचान चिन्ह लगा सकते हैं। इसमें राजभवन और उच्च न्यायालय की गाडि़यों सहित एंबुलेंस शामिल है। कोई अफसर गाड़ी पर पदनाम की पट्टिका नहीं लगा सकते। गाड़ी में पुलिस और प्रेस लिखना गलत है। इस तरह के वाहन मिलने पर ट्रैफिक पुलिस चालान कर सकती है।

Sunday, 10 July 2011

काल बनी कालका मेल: 35 की मौत और 200 घायल, गुवाहाटी-पुरी एक्‍स. भी पटरी से उतरी

इलाहावाद  समाचार
इलाहाबाद। फतेहपुर जिले के मालवा में कालका मेल की 14 बोगियां पटरी से उतर गईं हैं। दोपहर 12.20 बजे यह हादसा इमरजेंसी ब्रेक लगने की वजह से हुआ है। हादसे में करीब 200 लोगों के घायल होने व 35 के मरने की खबर है। हालांकि आधिकारिक तौर पर 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
उधर, असम में रंगिया-घाघरपाड़ा के बीच ट्रेन हादसा होने की खबर है। गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे। रेलवे अधिकारियों ने घटना के खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा नलबाड़ी इलाके में हुआ है। घटना में अभीतक किसी भी जनहानि की खबर नहीं है। स्थानीय निवासियों के अनुसार ट्रेन के पटरी से उतरने के पहले जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी थी।
कलकत्ता से दिल्ली की ओर आने वाली कालका मेल की 14 बोगियां कानपुर से 65 किमी. दूर मालवा के पास पटरी से उतर गईं हैं। जानकारी के अनुसार सैकड़ों लोग अभी भी बोगियों फंसे हुए हैं। ट्रेन का ड्राइवर भी बुरी तरह घायल है।

रेलवे अधिकारी के अनुसार कालका जाने वाली यह ट्रेन 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, तभी मालवा स्टेशन के समीप पटरी से ट्रेन के 13 डिब्बे उतर गए। उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर डेवलपमेंट ऑपरेशंस मैनेजर प्रदीप ओझा ने बताया, "बहुत से लोग अब तक पटरी से उतरे डिब्बों में फंसे हुए हैं। यह ट्रेन आज दोपहर करीब 12.20 बजे मालवा स्टेशन पहुंचने वाली थी।"

उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर राहत कार्य जारी हैं और लोग फंसे हुए मुसाफिरों को बाहर निकालने के लिए एसी बोगियों को गैस वेल्डिंग मशीनों से काटने की कोशिश कर रहे हैं। सभी घायलों को फतेहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ी हुईं हैं, जिसमें आठ डिब्बे तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं और घटनास्थल का दृश्य भयावह है। दुर्घटना में जान-माल के ज्यादा नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मेडिकल एंबुलेंस ट्रेन घटनास्थल की तरफ रवाना कर दी गई है। गैस कटर से डिब्बों को काटा जा रहा है और सैकडों की तादात में प्रशासनिक व स्थानीय लोग राहत कार्य में लगे हुए हैं।
उत्तर रेलवे की प्रवक्ता चंद्रलेखा मुखर्जी के मुताबिक, राहत ट्रेन घटनास्थल पर 2.10 बजे ही पहुंच गई है। रेलवे ने मरने वालों को 5 लाख , गंभीर घायलों को 1 लाख और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार देने की घोषणा की है। वहीं यूपी सरकार ने मरने वालों को एक लाख और घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है।

दून की विधायक ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

बद्दी न्यूज
दून की विधायक विनोद चंदेल ने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के लिए करीब 20 लाख रुपये के विकास कार्यो की घोषणा की। यहां शनिवार को पत्रकार वार्ता में विनोद चंदेल ने बताया कि दून विस क्षेत्र में एक समान विकास करवाना ही उनका उद्देश्य है। विधायक ने बताया कि ग्राम पंचायत बरोटीवाला के तहत हाई स्कूल बरोटीवाला में कमरे के निर्माण के लिए डे़ढ़ लाख रुपये, लिंक रोड मानपुरा से सैनी आवास के लिए दो लाख, ग्राम पंचायत सौड़ी के तहत लिंक रोड जोडीवाला से छलोंडीवाली के लिए एक लाख व कम्यूनिटी हाल छलोंडीवाली के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की।
इसके अलावा लिंक रोड टिपरा से मंशा राम के घर तक डेढ़ लाख, ड्रेन वाटर की पाइप के लिए रामस्वरूप के घर से शिव मंदिर कोटिया के लिए दो लाख रुपये, ग्राम पंचायत नालका के तहत लिंक रोड खाई से पंप हाउस दझेटा के लिए एक लाख, ग्राम पंचायत पट्टानाली के तहत दुर्गा मंदिर नालका सामुदायिक भवन के लिए एक लाख, ग्राम पंचायत घड़सी के तहत सामुदायिक भवन गाव ज्याणी के लिए 70 हजार व गाव चवाणी में ही टायलेट के लिए तीस हजार, ग्राम पंचायत ठाणा के तहत अंडरग्राउड स्ट्रीट पाइप लाइन शेरा थाना के लिए दो लाख, पक्की गली जीतराम के घर से इंद्र के घर तक एक लाख, ग्राम पंचायत कालुझिडा में देशराज के घर से शिवराम हरिजन बस्ती के लिए एक लाख, ग्राम पंचायत पट्टानाली के तहत बधौणी घाट रिटेनिंग वाल के लिए एक लाख, लिंक रोड डिमोनी फेक्ट्री से हाउस ऑफ वोट सिंह के लिए दो लाख व ग्राम पंचायत सनेड़ के तहत लिंक रोड खैरावाला से सनेड़ के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में दून विस क्षेत्र में चहुमुखी विकास हुआ है व विकास का यह सिलसिला जारी रहेगा।
इस मौके पर कैप्टन डीआर चंदेल, जसवंत राय, जोध सिंह, श्रवण कुमार, संजीव ठाकुर, बबलू पंडित, महेंद्र सिंह, गीताराम भारद्वाज, लज्जा राम, तरसेम चौधरी, मुखत्यार चौधरी समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Saturday, 9 July 2011

प्रयास सबको न्याय दिलाने का

आज जिस तरह से समाज का चौथा स्तम्भ कहलाने वाला मीडिया उद्योगपतियों या राजनैतिक पार्टियों के हाथों संचालित हो रहा है वो अपने दम पर आम व् गरीब वर्ग को न्याय दिलाने में असमर्थ साबित होता दिखाई दे रहा है, बस इसी मुददे को सार्थक पहल के रूप में हमने हिमाचल की उन छोटी से छोटी समस्याओं व लोगों की आवाज को सच्चाई, निर्भीकता, निष्पक्षता, और पूरी इमानदारी के साथ आम जन तक पहुंचाने के लिए एक ओन लाइन ख़बरों का पोर्टल शुरू किया है ! इस पोर्टल में आपको अपने इर्द गिर्द की समस्याओं व गतिविधिओं से परिचित करवाया जाएगा, अत: हमारे इस उदेश्य को सफल बनाने के लिए अपना उचित सहयोग दें !

भवदीय
संपादक लोकल न्यूज
हिमाचल